जिला प्रशासन ने नकोदर में शिकायत निवारण कैंप का किया आयोजन...

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने सुनी लोगों की समस्याएं..

नकोदर- पंजाब सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए गुरुवार को डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय तहसील परिसर में शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया गया।अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) मेजर अमित महाजन ने कैंप में पहुंचे लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी (विकास) वीरेंद्रपाल सिंह बाजवा, मुख्यमंत्री के फील्ड ऑफिसर रणदीप सिंह हीर भी उपस्थित थे। कैंप के दौरान लोगों के 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें तत्काल समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैंप के दौरान प्राप्त शिकायतों का तत्काल निपटारा कर उनको राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कैंपो का आयोजन किया जाएगा ताकि मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन कैंपो का उदेश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर लोगों के काम में अनावश्यक देरी न हो। इस कैंप के दौरान आज मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 61 आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर 25 व्यक्तियों को कार्ड जारी किए गए। इसी तरह वृद्धावस्था एवं अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के तहत 25 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा 10 हितग्राहियों को मौके पर स्वीकृति पत्र जारी किए गए। जबकि यूडीआई कार्ड के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए और 10 कार्ड मौके पर ही जारी कर दिए गए। इसके इलावा 95 संपत्तियों के इंतकाल को मौके पर ही मंजूरी दी गई। इस बीच जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थापित विशेष काउंटर पर वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने के संबंध में फॉर्म नंबर 6-बी में आठ आवेदन सहित 10 फार्म प्राप्त हुए। जबकि रोजगार दफ्तर ने 9 पंजीयन कार्ड मौके पर ही जारी कर दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।







Post a Comment