शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस...

 

पानीपत - शहर के परशुराम कॉलोनी और विकासनगर के बीच एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान यूपी निवासी सुदर्शन के रूप में हुई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।  देर रात वह अपने भाईयों के साथ खाना-खाने के बाद अपने रूम से बाहर निकला था। इस दौरान किसी ने मौके का फायदा उठाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।  जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फुल कुमार ने बताया कि मृतक टाइल्स लगाने का काम करता है। परिजनों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने की बताया कि किसी ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।






Post a Comment