जालंधर- शेखां बाजार से लूटपाट का मामला सामने आया है। जहां स्कूटरी पर आए युवकों ने तेजधार दातर के बल पर युवकों को लूटा। इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपियों की पहचान धीरज सिंह उर्फ सनी निवासी पक्का बाग, मानव उर्फ लोहा निवासी अली मोहल्ला, राहुल उर्फ काली निवासी अली मोहल्ला के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने आई फोन 12 बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी घटनास्थल के आसपास ही रहते हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता विक्रम पाटिल की शिकायत पर सी.सी.टी.वी की फुटेज खंगालने के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पता चला कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर की स्कूटरी का इस्तेमाल किया। लुटेरों की लोकेशन ट्रेस करने के दौरान एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसने बाकी के 2 का पता बताया जिन्हें काबू कर लिया गया। 3 आरोपियों से पूछताछ के बाद दातर दिखाकर विक्रम पाटिल को डराने वाले चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली है। पुलिस जल्द ही उक्त आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा। इन सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गत रात्रि स्कूटी पर आए 4 युवकों ने काम से घर लौट रहे 2 युवकों को रास्ते में रोक लिया और दातर दिखा उन्हें लूट का शिकार बनाया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!