सोने और चांदी के दाम बढ़े...

 नई दिल्ली- भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में आज सोने और चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजार में आज चांदी के भाव में तेज उछाल आया और यह कीमती धातु 4 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। भारतीय वायदा बाजार में आज बुधवार 21 दिसंबर को सोने और चांदी का भाव चढ़ा है।मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव आज शुरुआती कारोबार में 0.05 फीसदी चढ़ा है। वायदा बाजार में आज चांदी कल के बंद भाव से 0.12 फीसदी उछली है। कल एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 1.08 फीसदी और चांदी का भाव 3.14 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे। आज सोने का भाव 54,900 रुपए पर खुला था। एक बार भाव 54,946 रुपए तक गया लेकिन थोड़ी देर बाद मांग में कमी से भाव 54,923 रुपए पर कारोबार करने लगा। 




Post a Comment