वैस्ट हलके की राजनीति फिर गर्माएगी, वार्डबंदी के इंत्जार में कई नेता हो सकता है फेरबदल पढ़ें..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट डिविजन की राजनीति एक बार फिर गर्माती हुई नजर आएगी। कई नेता वार्डबंदी के इंत्जार में बैठे हुए है कि इस बार इलाके की वार्डबंदी कैसी होगी। कौन सा वार्ड एससी होगा और कौन सा वार्ड जरनल होगा। लेकिन अभी तक वार्ड बंदी में क्या बदलाव आएगा। इसकी परते अभी नही खुली है। लेकिन इलाके में राजनीति फिर गर्मानी शुरु हो गई है। आने वाले नगर निगम के चुनावों में वैस्ट डिविजन में चर्चाओं के बाजार सजने शुरु हो गए है। इलाके में इस बात की भी चर्चा फैली हुई है कि कई नेता जो अपनी पार्टी बदल कर दूसरी पार्टी में शामिल हुए थे, वह अपने घर को लूटने का रास्ता ढूंढ रहे है।इस बात की इलाके में चर्चा फैलनी शुरु हो गई है। कई नेता तो वार्डबंदी के इंत्जार में बैठे हुए है कि वार्डबंदी हो उसके बाद ही वह अपने पत्ते खोलेगे। भाजपा की टीम भी अभी खामोश बैठी हुई है वह भी वार्डबंदी के इत्जार में है। वहीं कांग्रेस की टीम जिन्होंने नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। वैस्ट डिविजन में उन्होंने अपने सिपाही दौड़ा दिए है।अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में कौन सा नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होता है, या फिर कौन से नेता जो पार्टी बदल कर दूसरी पार्टी में शामिल हुए है और वह अपने घरों में लौटते है। आने वाले दिनों में वैस्ट हलके की राजनीति में यह बदलाव देखने को सामने आएगा।



Post a Comment