हैरोइन सहित एक गिरफ्तार....

 जालंधर- थाना पतारा की पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 ग्राम हैरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय कुमार उर्फ गांधी पुत्र रामधन वासी पार्क एवन्यु लद्देवाली के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी अर्शप्रीत कौर ने बताया कि उनकी टीम के एसआई जसपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी के दौरान नंगल फतेह खां पर मौजूद थे, उसी दौरान एक्टिवा सवार व्यक्ति नाके को देखकर अपनी जेब से लिफाफा निकाल सड़क किनारे फेंक कर पीछे भागने लगा, तभी एएसआई जसपाल सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी सहित आरोपी को दबोच लिया और उसके फेंके हुए लिफाफे को चैक किया तो उसमें से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है।




Post a Comment