जालंधर- देहाती पुलिस ने एनडीपी एक्ट के अलग-अलग 297 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया की शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज एनडीपी एक्ट के 297 मामलों में बरामद नशीले पदार्थों को आज ग्रीन प्लांट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड बीर गांव नकोदर में नष्ट किया गया।नशीले पदार्थों में 6048 किलो चूरा पोस्त, 4 किलो हेरोइन, 2 किलो नाहिला पाउडर, 50 ग्राम आइस, 13 किलो चरस, 117 ग्राम स्मैक, 23 किलो गांजा, 3085 इंजेक्टिन, 9600 नशीली गोलियां, 6985 कैप्सूल, 174 नशीली दवाइयां, 15 सिरिंज और 8 सुइयां नष्ट की गई हैं।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!