नई दिल्ली- क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर बाहर घूमने का प्लान है तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही आवश्यक है। घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी ने कस्टमर के लिए विंटर सेल निकाली है, जो 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। ये विंटर सेल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर यानी कि 3 दिनों तक जारी रहेगी। इस बीच आप घरेलू या अंतरराष्ट्रीय जो भी हवाई सफर करना चाहते हैं, वो कम कीमत पर कर सकते हैं। कंपनी ने विंटर सेल के जरिए कस्टमर्स को कम कीमत पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर करने का मौका दिया है।कंपनी की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक इस विंटर सेल का फायदा आप 15 जनवरी से लेकर 14 अप्रैल के बीच ही उठा सकते हैं। बता दें कि अगर आप 23 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर के बीच हवाई यात्रा के टिकट कटाते हैं तो आपकी यात्रा 15 जनवरी 2023 और 14 अप्रैल 2023 के बीच ही होनी चाहिए। ये विंटर सेल का ऑफर इन्हीं तारीखों के लिए ही वैलिड है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!