कल इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली, पढ़ें...

 जालंधर- 11 केवी फीडर बरसालां, यु.पी एस, उधोपुर, ए.पी, यु.पी.एस. फीडर व मीरपुर अधीन जरूरी कामों को लेकर करीब दर्जनभर इलाकों की बिजली करीब 3 घंटे तक बंद रहेंगी। प्रभावित होने वाले इलाकों में फूलपुर, धनाल खुर्द, फूलपुर कालोनी, ताजपुर कालोनी, उधोपुर, शाहपुर, बरसालां, लांबड़ा कॉलोनी, ताजपुर, लांबड़ी, शाहपुर, धनाल, उधोपुर, लांबड़ा आबादी, भगवानपुर, लोहारां आदि व आसपास के क्षेत्र व मोटर, हमीरी खेड़ा, फतेहपुर, मीरापुर, गोकलपुर, कोल्ड स्टोरेज, प्रतापपुरा आदि आसपास के इलाकों में आपूर्ति प्रभावित होगी। इस दौरान बिजली एक जगह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक व दूसरी जगह सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगी 




Post a Comment