पकड़ा गया मनजीत और जनक नगर में शराब तस्करी का धंधा करने वाला जागर, भारी मात्रा अवैध शराब और स्विफ्ट कार सीआईए ने पकड़ी..

 जालंधर (वरिंदर राजपूत)- कमिश्नरेट सीआईए स्टाफ की पुलिस ने वैस्ट डिविजन जनक नगर और मनजीत नगर में अवैध शराब का धंधा करने वाले शराब तस्कर को भारी मात्रा अवैध शराब स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान उजागर सिहं उर्फ जागर पुत्र अतर सिहं निवासी जनक नगर के तौर पर बताई गई है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचनाी मिली थी कि उजागर अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है। गुस्त सूचना के अधार पर आरोपी को काबू किया गया। स्विफ्ट डिजायर नंबर PB-08 EW-7828 रंग सिल्वर, 20 अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले काबू किए गए आरोपी के करिंदे से अवैध शराब बरामद हुई थी और ठेकेदारों के करिंदों पर मारपीट करके हमला किया गया था। इस दौरान नकदी और सोने की चेन छीनी गई थी, वह भी थाना डिविजन नंबर 5 में मामले दर्ज है।




Post a Comment