ट्रेन में सफर करने वाले यह खबर जरुर पढ़ें......

 नई दिल्ली- सर्दी के मौसम में कोहरे और अन्‍य परिचालन से संबंधित परेशानियों के कारण आज 24 दिसंबर को भारतीय रेलवे ने 243 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि 29 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया है। इन गाड़ियों में पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा आज धुंध के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। जानकारी के अनुसार आज 243 ट्रेनें कैंसिल, 29 गाड़ियां रिशेड्यूल और 31 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। इसलिए आज रेल से सफर करने वाले यात्री घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें।आज कैंसिल हुई ट्रेनों में देवलाली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मिराज-कोल्हापुर एक्सप्रेस, ज्वालामुखी रोड-पठानकोट स्पेशल, शामली-दिल्ली एक्सप्रेस, झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल, बोकारो सिटी- आसनलोस पैसेंजर समेत 243 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा रीवा-रानी कमलापति स्पेशल, नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, पलवल-गाजियाबाद स्पेशल, जबलपुर-हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस समेत 31 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।




Post a Comment