पंजाब भर में पुलिस फोर्स अलर्ट, राज्यभर में चला ‘आप्रेशन ईगल-2’

 जालंधर- गणतंत्र दिवस निकट होने से पंजाब भर में पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है और डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने राज्य में ‘आप्रेशन ईगल-2’ चलाया जिसके तहत समाज विरोधी तत्वों पर शिकंजा कसा गया।  ‘आप्रेशन ईगल’ में पंजाब पुलिस के एडीजीपी, आई.जी, पुलिस कमिश्नर तथा एस.एस.पी. रैंक के पुलिस अधिकारियों ने चैकिंग व सर्च आप्रेशन में भाग लिया। डीजीपी यादव ने कुछ दिन पहले भी उक्त आप्रेशन चलाया था। पुलिस पार्टियों ने सीनियर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में राज्यभर में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों तथा भीड़-भाड़ वाले बाजारों में सर्च अभियान चलाया और संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग की। यद्यपि शनिवार होने के कारण सरकारी छुट्टी थी परंतु उसके बावजूद सीनियर पुलिस अधिकारी व समूची पुलिस फोर्स सुबह से ही पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही थी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सर्च आप्रेशन का मुख्य उद्देश्य जनता में विश्वास की भावना जबकि समाज विरोधी तत्वों व नशा तस्करों में पुलिस का भय पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सर्च अभियान राज्य स्तर पर चलाना  अपने आपमें एक बड़ा कार्य है क्योंकि इसमें समूची पंजाब पुलिस फोर्स, जिसमें अधिकारी व कर्मचारी शामिल होते हैं, एक टीम के रूप में काम करती है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की हुई थी और नाकों की भी सीनियर पुलिस अधिकारियों ने चैकिंग की। नाकाबंदी के लिए डी.एस.पी रैंक के पुलिस अधिकारी तैनात रहे।





Post a Comment