जमीनी रंजिश के चलते दुकान में घुसकर 2 भाईयों पर किया हमला, घायल, दुकान के शीशे भी तोड़े..

 

जालंधर- बस्ती दानिशमंदा मेन बाजार सरदार बलवंत सिंह चक्की वाले के बेटों पर जमीनी रंजिश के चलते दुकान के अंदर घुसकर उनसे मारपीट की और उनकी दुकान के शीशे तोड़ दिए वह दोनों भाई घायल हो गए। उन्होंने अपना इलाज पुलिस अस्पताल में करवाया। गुरप्रीत सिंह पुत्र बलवंत सिहं उसका भाई हरदेव सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी उनसे रंजिश रखते है। कई वर्षों पहले उन्होंने अपने घर के सामने एक प्लाट खरीदा था।प्लाट हमलावरों के रिश्तेदारों का था। इसी की रंजिश वह लंबे समय से उनके साथ रख रहे है। गत दिवस वह दोनों भाई अपनी दुकान के अंदर बैठे थे। पड़ोसी उनसे रंजीश के चलते गाली-गलौच करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो वह दुकान के अंदर घुसे और उनसे मारपीट करने लगे। इस मारपीट में उनकी पगड़ी भी उछाल दी गई। वह दोनों भाई घायल हो गए। हमलावरों ने उनके दुकान के शीशे भी तोड़े। उन्होंने अपना इलाज सिविल अस्पताल में करवाया। थाना-5 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Post a Comment