बड़ा हादसा : विमान क्रैश, 68 यात्री थे सवार..

 

नई दिल्ली- नेपाल में बड़ा विमान हादसा पेश आया है। काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश हो गया है। विमान में 68 यात्री सवार थे। क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है और एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि यति एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जो पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है। पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई।




Post a Comment