जुड़वा भाइयों की मौत से हर कोई हैरान, पढ़ें.....

 राजस्थान- राजस्थान के बाड़मेर में जुड़वा भाइयों के मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है। यह मामला चौंकाने वाला इसलिए भी लग रहा है, क्‍योंकि 26 वर्षीय जुड़वा भाइयों की मौत भी एक ही तरीके से हुई है। जबकि दोनों उस समय एक दूसरे से करीब 900 किलोमीटर दूर अलग-अलग राज्‍य में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि, एक भाई छत से फिसलकर गिरा और दूसरा भाई पानी में फिसलकर गिरा। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हैरान करने वाले हादसे से मृतकों के परिवार और गांव में मातम फैला है। जिसे भी इस घटना की जानकारी मिल रही है, वही इसे कुदरत का कहर बता रहा है। दोनों जुड़वा मृतक भाई सोहन सिंह और सुमेर सिंह का जन्‍म 26 साल पहले बाड़मेर में हुआ था। दोनों ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एक साथ पूरी की। इसके बाद सुमेर गुजरात के सूरत की एक टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करने चला गया, जबकि सोहन जयपुर में रह कर सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती की तैयारी कर रहा था। मृतक के परिजनों के अनुसार  सूरत से एक फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि सुमेर छत पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान छत से गिरकर उसकी मौत हो गई। भाई की मौत की जानकारी मिलने के बाद दूसरा भाई सोहन घर आया था और यहां वीरवार को वाटर टैंक में फिसलकर गिरने से उसकी भी मौत हो गई।



Post a Comment