जालंधर- देर रात बस्ती गुजां में मोहल्ले में बनाई गई नई गली के विवाद में एक युवक पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार युवक ने उक्त युवकों को सीमेंट गिला होने की बात कहकर दूसरी साइड से जाने की बात कही। इस बात पर युवक गुस्से में आ गए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला छांगा नामक युवक पिछले मोहल्ले में किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करके वापस लौट रहा था। जैसे ही उनके घर के पास पहुंचा तो उसने उसका बाइक रोक लिया और कहा कि गली ताजी बनी है। कमेटी वाले इस पर जाने-जाने पर मनाही कर गए हैं। इस पर उसने बहस की और चला गया। घायल युवक ने कहा कि वह रात को अपने दोस्त के साथ ढांगरां मोहल्ला निकला तो बस्ती गुजां में अड्डे के पास पीछे से छांगा, ओम, गोरखा उर्फ नीर, सोनू और इनके साथी आए और हमाल कर दिया। हमलावरों ने तलवारों और दातरों के साथ सिर से लेकर पूरे शरीर पर वार किए। युवक के सिर और मुंह पर कई टांके लगे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया हमलावर छांगा और ओम उन्हीं के मोहल्ले में रहते हैं, जबकि गोरखा अड्डे की तरफ रहता है। यह सभी बस्ती गुजां में अक्सर गुंडागर्दी करते हैं।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!