बीएसएफ के जवान की गोली लगने से मौत...

 जालंधर- पीएपी में देर रात सोमवार हथियार साफ करते समय अचानक गोली चलने से बीएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी रतन गुरी पुत्र अरुण गुरी के तौर पर हुई है। थाना नई बारादरी प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सोमवार देर रात साढ़े 4 बजे सूचना मिली कि सिपाही रतन गुरी अपनी बंदूक एसएलआर इंसास साफ कर रहा था। तभी अचानक गोली चल गई और गोली गले में लगकर सिर के ऊपर से निकल गई, जिसके कारण कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 



Post a Comment