गन प्वाइंट पर बैंक में लूट, उड़ाए लाखों रुपए...

 जालंधर- महानगर में दिन-दिहाड़े हथियारबंद लुटेरे एक बैंक को निशाना बना लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए हैं। घटना होशियारपुर रोड पर स्थित गांव हजारा के पास की बताई जा रही है, जहां पर लुटेरों ने गन प्वाइंट पर कोटक महिंद्रा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार लुटेरे करीब 9 लाख रुपए की नकदी लूट फरार हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की छानबीन में जुट गई है। वारदात सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं बैंक कर्मियों का कहना है कि शाम करीब 4 बजे 2 लुटेरे बैंक के अंदर आए और आते ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी तथा कैश काऊंटर से करीब 9 लाख रुपए की नकदी उड़ाकर फरार हो गए। घटना के बाद बैंक कर्मियों तथा इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।






Post a Comment