पुलिस ने की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, नशीला पदार्थ हुआ बरामद...

 जालंधर-   थाना मंड प्रभारी एस.आई सरबजीत सिंह की पुलिस टीम ने नशा तस्कर के पास से 310 किलोग्राम डोडे, चूरा-पोस्त और एक ट्रक बरामद करने में सफलता हासिल की है। सरबजीत सिंह बाहीया पी.पी.एस पुलिस कप्तान, जालंधर देहाती ने बताया कि  एस.आई सरबजीत सिंह थाना मंड और पुलिस कर्मचारियों सहित ड्यूटी पर तैनात थे तो तभी एक मुखबिर खास ने आकर सूचना दी थी कि मोहम्मद अशरफ पुत्र रहमत तुल्लां निवासी मंदर गाला थाना कोट रंका जिला रजौरी जम्मू-कश्मीर में ट्रक चलाता है। वह जम्मू-कश्मीर से ट्रक में डोडा चूरा पोस्त के ऊपर सेब की पेटियां रख कर पंजाब में सप्लाई करता है। आज उक्त आरोपी  वरियाणा की ओर से कपूरथला साइड को आ रहा था तभी नाकाबंदी करके चैकिंग की गई तो ट्रक में सेब की पेटियों के नीचे भारी मात्रा में डोडे, चूरा-पोस्त छिपा कर ला रहा था, को काबू किया गया।  जानकारी के अनुसार ट्रक में से सेबों की पेटियों के नीचे से 15 बोरे  20-20 किलोग्राम और एक बोरे में से 10 किलोग्राम डोडे चूरा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 



Post a Comment