चंड़ीगढ़ - जनवरी के 20 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का प्रकोप रहा। अब पिछले 7 दिनों में और ठंड पड़ने की संभावना है, क्योंकि 7 दिनों में जहां धूप खिलेगी, वहीं आंशिक बादल छाने और बारिश होने की भी संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तक चलने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी और ठंडी हवाएं चलेंगी। सुबह-शाम 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि फरवरी माह की शुरुआत तेज धूप के साथ होगी और 5 दिनों तक अच्छी धूप खिलेगी, जिससे तापमान बढ़ सकता है और शीतलहर से राहत मिल सकती है। कृषि विभाग के जानकारों का कहना है कि मौजूदा मौसम फसलों और सब्जियों के लिए अच्छा है, क्योंकि अतिरिक्त पानी की जरूरत नहीं है। इस बार पूरे जिले में आलू की फसल काफी अच्छी हुई, जिसका मुख्य कारण मौसम रहा। पिछले 5 सालों में साल 2022 के आखिरी महीने काफी अच्छे रहे। साथ ही मौसम के लिहाज से बुआई के लिहाज से ज्यादा क्योंकि आलू की फसल बोते ही तुरंत मौसम ने करवट ली, उसके बाद घना कोहरा और नमी ज्यादा रही, जिससे फसल के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ी।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!