लेबर का काम करने वाले युवक ने फंदा लगा दी जान...

 जालंधर- न्यू रसीला नगर बस्ती दानिशमंदा नाला पुली के निकट लेबर का काम करने वाले युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान माया राम पुत्र बिसरा राम के तौर पर बताई गई है। इस बारे थाना-5 की पुलिस को सूचित किया गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।



Post a Comment