पंजाबी युवक हुआ हादसे का शिकार, पढ़ें...

 अपरा- गांव छोकरां के एक युवक की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई।  मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक हरकमल कुमार उर्फ ​​कमल कुमार (30) पुत्र मक्खन राम निवासी गांव छोकरां (जालंधर) ईराक के शहर इरबल (कुर्गिस्तान) में रोजी रोटी की कमाने गया था। बीते दिन  वह अपने साथी के साथ काम पर जा रहे था कि उनके वाहन की एक गाड़ी की के साथ भीषण टक्कर हो गई।  हादसे के दौरान कमल कुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कमल कुमार के पार्थिव शरीर का गांव छोकरां में पहुंचने पर नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया ।



Post a Comment