जालंधर(विनोद बिंटा/ वरिंदर राजपूत)- वैस्ट डिविजन के थाना-5 के इलाके में चोर और लुटेरों का साम्राज्य कायम हो गया है। रात को चोरियां और दिन दिहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है। वही पुलिस पर चोर लुटेरे हैव्वी हो गए है। पुलिस चाहकर भी कुछ नही कर पा रही है। पब्लिक द्वारा पकड़वाए गए चोरों को पुलिस छोड़ती हुई नजर आ रही है। बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ले में दिन दिहाड़े बाईक चोर घर में घुस्सा और चकमा देकर अपनी बाईक वही से छोड़कर वही से फरार हो गया। एएसआई ने मौके पर पहुंच कर बाईक को कब्जे में ले लिया। थाने में चोर को बुलाया। लेकिन कार्रवाही नही हुई। वही उजाला नगर में दिन-दिहाड़े पब्लिक ने चोर पकड़ा उसे भी छोड़ दिया गया। यही चोर लुटेरे रात को चोरी की वारदात को और दिन में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। नशे करने के आदि यह चोर लुटेरे पब्लिक की मेहनत की कमाई लूट कर नशा तस्करों तक पहुंचा रहे है। 120 फुटी रोड से छेवीं पातशाही गुरुद्वारे की तरफ जाने वाली सड़क पर करियाने की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दुकान से हजारों रुपयों का सामान और नकदी चुरा ली। वही बस्ती दानिशमंदा की लसूड़ी मोहल्ले की रहने वाली महिला जो कि अपने घर से छेवी पातशाही गुरुद्वारे के अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रही थी।
जैसे ही वह उजाला नगर के करीब पहुंची तो बाईक सवार 2 लुटेरों ने उसे रास्ते में रोका। एक लुटेरे ने उसके कान से सोने की बाली झपट ली। महिला गली में लोगों को शोर मचाकर बता रही थी। इसी दौरान लुटेरे मौकै पर अपनी बाईक छोड़ कर फरार हो गए।
थाना 5 के एएसाई सतपाल मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे थे। अब देखना होगा कि पुलिस चोर-लुटेरों तक पहुंच पाती है या नही।