कार और छोटे हाथी की भयानक टक्कर..

  जालंधर- टांडा रोड स्थित माई हीरा गेट पर सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां छोटा हाथी व कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना दौरान छोटे हाथी में बैठे 2 युवक मौके से फरार हो गए जबकि चालक को लोगों ने मौके पर काबू कर लिया।  पीड़ित कार चालक करण ने बताया कि वह अपने बच्चे का सामान लेने के लिए बाजार आया हुआ था। इसी दौरान जब वह माई हीरा गेट के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार छोटे हाथी सवार युवक ने मेरी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे से उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को लेकर पीड़ित करण ने थाना नंबर 3 की पुलिस को सूचित कर दिया।मौके पर पहुंचे एएसआई सुरजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी माई हीरा गेट में कार व छोटा हाथी में आमने-सामने की टक्कर हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिस कारण वहां पर लंबा जाम लग गया। एएसआई ने पीड़ित कार चालक करण की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं छोटे हाथी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई



Post a Comment