120 फुटी रोड पर दंपति से लाखों रुपयों की नकदी छीन ले गए लुटेरे..

 जालंधर- बीती देर रात 120 फुटी रोड पर दंपति को लुटेरों ने उस वक्त निशाना बनाया, जब वह रेलवे स्टेशन से अपने घर की तरफ आ रहे थे, लुटेरे दंपति से लाखों रुपयों की नकदी लूट कर फरार हो गए। इस बारे थाना 5 की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। गुल्लू निवासी गुरु संत नगर बस्ती दानिशमंदा ने बताया कि वह अपनी पत्नी खुशनुमा के साथ बाईक सवार होकर जैसे ही 120 फुटी रोड पेट्रोल पंप पर पहुंचे। बाईक पर सवार 3 लुटेरों ने उन्हें रोक कर उनसे हाथापाई की और उससे बैग छीन ले गए, बैग में 3 लाख रुपए के करीब की नकदी थी। उसके भाई के साथ रुपए लेने का विवाद चल रहा था। भाई ने उन्हें जो रुपए देने थे, वह यूपी में उनके गांव पंचायत के सामने पैसे देने थे। भाई ने उसे रुपए दिए और घर आते समय पैसों से भरा बैग लुटेरे ले गए। थाना-5 की पुलिस टीम मामले को हल करने में जुटी हुई है।


Post a Comment