लुधियाना- एंटी नारकोटिक्स सैल-1 और 2 की पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को नशा और ड्रग मनी के साथ काबू किया है। दोनों आरोपियों का रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल-2 की पुलिस ने मोहल्ला गुरपाल नगर में गश्त पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने सिमरनजीत सिंह उर्फ बिल्ला को 90 ग्राम हैरोइन, 55 खाली लिफाफे, इलेक्ट्रानिक कांटा और 10 हजार रुपए की ड्रग मनी के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-6 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसी तरह दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल-1 के इंचार्ज जसवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने सेक्टर-32 चंडीगढ़ रोड पर गश्त दौरान आरोपी सोनू पांडे को 850 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है। आरोपी बाइक पर नशा सप्लाई करने के लिए जा रहा था। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।