एंबुलेंस की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत...

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बेमिना इलाके में बुधवार तड़के तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से दो राहगीरों की मौत हो गयी है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि दुर्घटना में मारे गये दोनों नागरिकों की पहचान अली मोहम्मद डार और फयाज अहमद चोपन के रुप में हुई है। दोनों आज तड़के बच्चों के अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए थे।उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एंबुलेस चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। 


Post a Comment