पुलिस ने छीना झपटी के मामले में 3 को किया गिरफ्तार...

 जालंधर- थाना 6 की पुलिस ने छीना झपटी के मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान समित कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बूटा पिंड, विक्की पुत्र केवल किशन निवासी प्रताप नगर बूटा पिंड और संदीप अहूजा पुत्र मुकेश कुमार निवासी सैदा गेट के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुनील कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान सतलुज चौक के पास मौजूद थे, इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क के पास खड़े सुमित और विक्की को चोरी के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल करने वाली एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 मोबाइल फोन और एक्टिवा नंबर PB-08-EE-4304 बरामद हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और खुलासे हो सके।



Post a Comment