जालंधर- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने न्यू गौतम नगर में ठेके पर हुई चोरी के मामले को हल करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रजिंदर कुमार, दीपक और मिराज के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि ठेके पर हुई चोरी को हल कर लिया है।
इस मामले में 3 आरोपियों रजिंदर कुमार, दीपक और मिराज को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ठेके से चुराई गई शराब 84 बोतलें पावर स्टार और पंजाब वोडका ग्रीन की 6 बोतल और पंजाब व्हिस्की के 96 अधिया और 72 पाइए ग्रैंड अफेयर बरामद करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।