वैस्ट हलके के वार्ड नंबर 42 में लंबे समय से सीवरेज जाम समस्या, घरों में आ रहा है दूषित पेयजल पढ़ें...

 जालंधर- वैस्ट डिविजन के वार्ड नंबर 42 में 25 साल के करीब लोगों को सीवरेज जाम समस्या से निज्जात नही मिला। आए दिन लसूड़ी मोहल्ला सरकारी स्कूल के निकट गलियों में सीवरेज जाम समस्या बन जाती है।सीवरेज जाम समस्या के कारण गली मे पीने वाला पानी दूषित आ रहा है। इलाका निवासियों ने बताया कि आए दिन उनके मोहल्ले में सीवरेज जाम समस्या बनी रहती है। उन्होंने कई बार नगर निगम को शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन इस समस्या का समाधान नही हुआ। कई दिनों से उनके मोहल्ले का सीवरेज जाम के कारण, बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।


Post a Comment