घर के बाहर खड़ी एक्टिवा लेकर चोर हुआ फरार..

 जालंधर- महानगर में लूटपाट और चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला जैन स्ट्रीट मीठा बाजार से सामने आया है। जहां चोर घर के बाहर खड़ी एक्टिवा को लेकर फरार हो गए है। एक्टिवा मालिक अनीश जैन ने बताया कि उसने घर के बाहर काले रंग की एक्टिवा खड़ी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस मामले को लेकर अनीश जैन ने थाना नंबर 2 की पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जैन स्ट्रीट मीठा बाजार में घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चोरी हो गई है। शिकायत में पीड़ित अनीश जैन ने बताया कि एक्टिवा नबंर PB08 DF 3633 देर रात घर के बाहर खड़ी की थी, जब सुबह देखा तो एक्टिवा बाहर नहीं खड़ी थी। इस दौरान पीड़ित ने घर के आसपास जाकर एक्टिवा को ढूंढने की कोशिश की। काफी समय तक एक्टिवा का कुछ पता ना चलने पर उसने वहीं पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक युवक उनकी एक्टिवा लेकर जाता दिखाई दिया। 


Post a Comment