भराड़ी- नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर दधोल स्कूल के समीप ट्रक और स्कूटी की टक्कर में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिनव सिंह (19) पुत्र बलजीत सिंह निवासी अमनेहड़ जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। बता दें कि ट्रक हमीरपुर की तरफ से आ रहा था और स्कूटी सवार घुमारवीं की तरफ से आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन दधोल स्कूल के समीप पहुंचे तो उनकी आपस में टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी चालक को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अभिनव के पिता की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी और वह घर का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया जाएगा।