लुधियाना- थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने हेरोइन के साथ एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी से 32 ग्राम हैरोइन मिली है। आरोपी गांव जंडियाली का रहने वाला मनजिंदर सिंह उर्फ विक्की है। एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस पार्टी गांव जंडियाली मौजूद थी। इस दौरान आरोपी पर शक होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई। इसके बाद उसकी जेब से हेरोइन मिली। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह एक अज्ञात व्यक्ति से सस्ते दामों पर हैरोइन खरीद कर लाता है और आगे महंगे दामों में बेच देता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी का रिमांड हासिल कर उससे आगे की पूछताछ कर रही है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!