चूरा पोस्त सहित एक गिरफ्तार....

 जालंधर- थाना 2 की पुलिस ने चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मुकेश कुमार पुत्र सुरिंदर पाल निवासी नंदनपुर कालोनी मकसूदां के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी हरदेव सिहं ने बताया कि पुलिस टीम ने पटेल चौक से कपूरथला चौक की तरफ जा रहे हरनामदासपुरा के नजदीक कार नंबर पीबी08- बीएक्स-1799 को संदेह के अधार पर रोक कर तालाशी ली तो, तलाशी के दौरान 3 किलो डोडे चूरा पोस्त बरामद हुआ।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Post a Comment