गोपाल नगर ग्राउंड से पुलिस ने कौन-कौन से जुआरिए पकड़े, पढ़ें..

 जालंधर- थाना-2 की पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर 4 जुआरियों को नकदी और ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान आरोपियों की पहचान सतपाल पुत्र राम लाल निवासी गोपाल नगर, गौरव कटारिया पुत्र विनोद कुमार निवासी ईश्वर नगर, अमित कुमार पुत्र साहिब सिंह निवासी नीला महल, साहिल पुत्र राज कुमार निवासी गोपाल नगर के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी हरदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोपाल नगर ग्राउंड में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना के अधार पर पुलिस टीम ने एएसआई अनिल कुमार ने पुलिस टीम सहित छापामारी की। इस दौरान 4 जुआरिए सतपाल, गौरव, अमित, साहिल को काबू किया। इनके कब्जे से 8500 रुपए की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए। आरोपियों पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।



Post a Comment