व्यक्ति का बेरहमी से कत्ल, पढ़ें...

 फगवाड़ा- गांव भबियानां से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां घर में अकेले रह रहे व्यक्ति की बेरहमी से हत्या होने की सनसनीखेज सूचना मिली है।  हत्या के उपरांन्त लोगों में दहशत पाई जा रही है। व्यक्ति की पहचान गुरुदेव सिंह पुत्र शाम सिंह निवासी गांव भबियानां के तौर पर हुई है। गांव के पूर्व सरपंच तरलोक सिंह ने बताया कि गुरदेव सिंह की हत्या होने के बारे में तब पता चला जब उसके घर के पास से गुजर रहे एक फड़ी वाले ने उसकी लाश खून से लथपथ हालत में घर में पड़ी हुई देखी जिसके उपरांत पुलिस को सूचित किया है। पुलिस ने गुरुदेव सिंह की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस हत्याकांड के सभी कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।



Post a Comment