दिन दिहाड़े चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम...

 जालंधर- थाना नंबर 8 के अंतर्गत आते न्यू संतोखपुरा की अंबिका कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के सोने के जेवर तथा हजारों की नकदी साथ ले गए। पीड़ित नीलम कुमारी ने बताया कि वह वारदात के समय पड़ोसियों के घर में गए हुए थे। वापिस लौटने पर देखा कि घर की अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा है। पीड़ित परिवार के अनुसार चोर घर से करीब 10 लाख की कीमत के सोने के जेवर तथा हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर गए।


Post a Comment