जालंधर में कल इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद...

 जालंधर- पीएसपीसीएल प्रवक्ता अनुसार 10 मार्च को शहर को सुंदर बनाने के लिए चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बस्तीयात इलाकों में ओवरहेड लाइन में 11KV केबल डालने के लिए 66 KV बबरीक चौंक से चलते 11KV बस्ती दानिशमंदा फीडर की सप्लाई कल सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक 5 घंटों के लिए बंद रहेगी। जिस कारण श्री गुरु रविदास नगर, चंडीगढ़ मोहल्ला, रसीला नगर, न्यू रसीला नगर, बस्ती दानिशमंदा आदि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।


Post a Comment