सड़क हादसा : 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर, एक की मौत..

अमृतसर-  2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है। यह हादसा अजनाला के सरहदी गांव बिक्राओर में हुआ। मृतक की पहचान लवप्रीत सिंह निवासी माझीमिया के तौर पर हुई है। मृतक के रिश्तेदार ने  बताया कि लवप्रीत घर वापिस आ रहा था। इस दौरान जब वह बिक्राओर गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के कारण लवप्रीत का मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया।


इसके बाद उसकी दूसरे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। गंभीर रुप से घायल लवप्रीत को तड़पता छोड़ मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया। घायल लवप्रीत को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

Post a Comment