जालंधर- थाना 4 की पुलिस ने वाहन गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए मोटरसाइकिल बरामद किए गए है। आरोपियों की पहचान जोबनजीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब तरनतारन, जुगराज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब जिला तरनतारन के तौर पर हुई है।
एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि थाना 4 के प्रभारी मनजिंदर सिंह ने टीम सहित 2 आरोपियों जोबनजीत सिंह और जुगराज सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से 7 स्पलैंडर मोटरसाइकिल बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थानों से चोरी किए है।
