जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती दानिशमंदा में गत दिवस साईं अंगुराल पर किसी ने हमला करके उसे घायल कर दिया था। इस हमले में साईं अंगुराल की टांग की हड्डियां टूट गई है और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई गई है। इस मामले में राज कुमार उर्फ साईं अंगुराल निवासी बस्ती दानिशमंदा की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि गत दिवस उसके पति को फोन आया, फोन आने के बाद वह घर से चले गए।
कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि किसी ने रंजीश के चलते उस पर हमला करके उसकी टांग की हड्डियां तोड़ दी है। इस बारे थाना-5 की पुलिस शिकायत के अधार पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराएं 307/326 आईपीएस के तहत मामला दर्ज कर सकती है।