जालंधर : नेशनल हाईवे पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पढ़ें..

जालंधर- थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित अड्डा नूरपुर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसकी सूचना राहगीरों द्वारा थाना मकसूदां की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई सतनाम सिंह सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अड्डा नूरपुर के हाईवे के नजदीक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Post a Comment