बीएसएफ ने 14 पैकेट हेरोइन की बरामद...

 फिरोजपुर- भारत पाक सीमा फिरोजपुर में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। पकिस्तान के नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया है। बीओपी जगदीश के पास से खुरा चेकिंग पार्टी को पैरों के निशान दिखाई दिए। जिससे बीएसएफ ने उस इलाके का सर्च किया तो 14 छोटे पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए जो येलो पट्टी के साथ कवर थे। एक पैकेट का वजन 100 ग्राम बताया जा रहा है तो 14 पैकेट कुल वजन एक किलो 400 ग्राम बताया जा रहा है।


Post a Comment