बालटाल: अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए हेलिकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा श्रीनगर, बालटाल और पहलगाम से मिलेगी। इस बार देरी से ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग सेवा शुरू हुई है। सूत्रों के अनुसार अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु अग्रिम पंजीकरण करवा चुके हैं। हेलिकॉप्टर की बुकिंग अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से होगी। बोर्ड के अनुसार बालटाल रूट के लिए ग्लोबल वैक्ट्रा हेलिक्रॉप लिमिटेड व एरो एयरक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली जा रही है। इसमें एक तरफ से प्रत्येक यात्री से 2800 रुपये और दोनों तरफ के लिए 5600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा।
इसी तरह पहलगाम रूट के लिए हेरिटेड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली जा रही हैं। इसमें एक तरफ के लिए एक यात्री से 4200 रुपये और दोनों तरफ के लिए 8400 किराया लिया जाएगा। इसके अलावा श्रीनगर से पवित्र गुफा के लिए आपरेटर एमएस पवन हंस लिमिटेड की सेवाएं ली जाएंगी। इसमें श्रीनगर-पहलगाम-श्रीनगर रूट के लिए 10800 और श्रीनगर-नीलग्रथ-श्रीनगर रूट के लिए 11700 रुपये किराया लिया जाएगा। इस बार राहत यह है कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेलिकॉप्टर टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, पिछले साल की दर्रों पर ही टिकट मिलेगी।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!