जालंधर- 25 जून से 4 दिन के लिए शहर में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें बंद रहेंगी। वीरवार को इलेक्ट्रानिक वेलफेयर सोसायटी, फगवाड़ा गेट की एक अहम मीटिंग हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया कि गर्मी के चलते 25 जून से 28 जून तक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें बंद रखी जाएंगी। 4 दिन के लिए जो मार्किटें बंद रहेंगी उनमें गुरु नानक मार्किट फगवाड़ा गेट, फगवाड़ा गेट मार्किट, प्रताप बाग मार्किट, आहूजा मार्किट, हांगकांग प्लाजा मार्किट, मिलाप चौक मार्किट, भगत सिंह चौक मार्किट, रेलवे रोड मार्किट, सिद्धू मार्किट, जगदंबे काम्पलेक्स मार्किट, शेरे पंजाब मार्किट और चहार मार्किट शामिल है। हालांकि इन सभी मार्किटों में इलेक्ट्रिकल की दुकानें खुली रहेंगी।
इस मौके पर बलजीत सिंह आहलुवालिया, हरमिंदर पाल भसीन, नीटा मुरघई, हरमिंदर पाल सूद, विशाल कुमार, सुरिंदर सिंह, भूपिंदर सिंह लक्की, सरबजीत आनंद, हरप्रीत लवली, जसपाल सिंह, अमरदीप सिंह, जसवंत अरोड़ा, राहुल जुनेजा, बलबीर सिंह, सोनू शर्मा, मुनीश अरोड़ा, मोहित कुमार, राज कुमार, विनीत कुमार व अन्य शामिल थे।