अबोहर- गांव जंडवाला मीरांसांगला के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। कार में सवार 2 महिलाओं, एक पुरूष और बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए। जबकि 2 बच्चों को मामूली चोटें आई है। कार में सभी लोग हरिपुरा में माथा टेक कर वापिस अपने गांव शतीरवाला जा रहे थे कि अचानक मोड़ आने के कारण कार चला रही महिला अध्यापक का नियंत्रण खो गया और कार खेतों में जा गिरी। जिसे एक एंबुलेंस चालक ने बाहर निकाल कर अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव मल्लांवाला कैनाल कालोनी के प्राइमरी स्कूल में तैनात अध्यापिका मनदीप कौर धर्मपत्नी भजन सिंह ने बताया कि वह कार चला रही थीं और कार में उनके साथ प्रेम सिंह पुत्र महल सिंह, राज कौर धर्मपत्नी प्रेम सिंह, गुरजोत सिंह (8 वर्ष), सिमरन कौर (डेढ़ वर्ष), सिमरनजीत कौर (16) व गुरकीरत सवार थे। उन्होंने बताया कि जंडवाला मीरांसांगला के निकट सड़क पर अचानक एक मोड़ आ गया और उनकी कार अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। जिसके कारण उसके सिर, माथे, मुंह आदि पर चोट लगी है जबकि उनके साथ प्रेम सिंह व उसकी पत्नी व 3 बच्चे भी घायल हो गये। उन्हें एक एंबुलेंस चालक ने गांव वासियों के सहयोग से अबोहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!