लुधियाना- जिले में लूट की मास्टरमाइंड डाकू हसीना मनदीप कौर उर्फ मोना और उसके पति जसविंदर सिंह को हाल ही में पंजाब पुलिस ने ओपन चैलेंज दे दिया है। लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा। वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि पुलिस ने डाकू हसीना और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी खुद डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!