विजिलेंस ने रिश्वत लेता पी.एस.पी.सी.एल का जूनियर इंजीनियर किया काबू....

चंडीगढ़- पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गुरदासपुर जिले के पावर स्टेशन, अलीवाल में तैनात पी.एस.पी.सी.एल के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) कृपा सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त जे.ई को गुरदासपुर जिले के गांव ढडियाल के निवासी सुखजीत सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जे.ई कृपा सिंह ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने के एवज में उससे 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी है। शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज के थाना की टीम ने जाल बिछाकर उक्त जे.ई. को 2 सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से पहली किस्त के तौर पर 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उक्त जे.ई के खिलाफ विजिलेंस थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है।






Post a Comment