लसूड़ी मोहल्ले में पकड़ी गई नशीली गोलियां, पढे़ं..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ले में पुलिस ने रेड करके नशीली गोलियों सहित कई लोगों को काबू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम पुलिस के कुछ मुलाजिम लसूड़ी मोहल्ले में पहुंचे, एक घर में तलाशी ली। सूत्र बता रहे है कि जिस जगह पुलिस ने रेड की है। वहां से भारी मात्रा नशीली गोलियां बरामद की है। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नही की है। सूत्र यह भी बता रहे है कि एक नेता उसका बचाव करने की कोशिश कर रहा है।


Post a Comment