पकड़ा गया सोनू नशीले पदार्थों के साथ पढ़े

 पकड़ा गया सोनू नशीले पदार्थों के साथ पढ़े
जालंधर थाना पांच की पुलिस ने बस्ती दानिश मंदा के बद्री कॉलोनी में लंबे समय से नशीली गोलियों का धंधा करने वाले एक युवक को काबू किया है जिसकी पहचान सोनू पुत्र सतपाल के तौर पर बताई गई है थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि एएसआई अवतार सिंह ने 120 फुटी रोड के निकट नाकाबंदी के दौरान सोनू को काबू किया उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1020 नशीली गोलियां बरामद करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है


Post a Comment